Information for customers

भारतीय रिजर्व बैंक के निर्देशानुसार अपने खाते में केवाईसी कागजात (फोटो युक्त आईडी कार्ड तथा निवास का पता ) बैंक शाखा में जमा करावे |
KYC(View PDF)

जिन खाताधारको अपने खाते मे गत 10 वर्षो से खाते का संचालन नही किया गया हैं, ऐसे खातो अदावाकृत जमा राशि को RBI के नियमानुसार RBI की शिक्षा एवं जागरूकता निधि योजनान्तर्गत RBI को भेजा जाता है |

निष्क्रिय / अपरिचालित खातो की पुनः सक्रियता के लिए आवश्यक दस्तावेज एवं प्रकिया(View PDF)

सावधि / निरंतर जमाकर्ता जमाओ पर मिलने वाले ब्याज पर TDS कटौती एवं अन्य खाताधारक आयकर अधिनियम 1962 की धारा 194N अंतर्गत TDS कटौती के संबंध मे

TDS(View PDF)